Wednesday

2050 तक भारत सबसे बडी अर्थव्यवस्था

2050 तक भारत सबसे बडी अर्थव्यवस्था
वाशिंगटन। अमेरिका के सह विदेश मंत्री राबर्ट ब्लैक का मानना है कि युवा, गतिशील तथा शिक्षित जनसंख्या से भरा पूरा भारत हमारे समय की सबसे सफल कहानी बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ रहा है। राबट ब्लेक ने बताया कि भारत एक उभरता हुआ विशाल देश है जिसके प्रभाव को न केवल हिंद महासागर बल्कि अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम तथा मध्य एशिया में भी महसूस किया जा रहा है। ब्लैक ने वाशिंगटन स्थित अनुसंधान संस्थान सेंटर फार स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशलन स्टडीज में कहा कि युवा, आशावान, गतिशील तथा शिक्षित जनसंख्या के साथ इसका उद्यम हमारे समय की महानतम घटना होगी। उन्होंने कहा कि हमारे रणनीतिक रिश्ते दुनिया को और सुरक्षित तथा लोकतांत्रिक बना सकते हैं जबकि हमारी वाणिज्यिक भागीदारी 21वीं सदी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों का विकास करेगी और इससे एक-दूसरे देश में लाखों रोजगार सृजित होंगे।
औद्योगिक उत्पादन घटा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन आईआईपी की वृद्घि दर के आंकडे के नीचे आने को परेशानी बताते हुए कहा कि वह किसी रूख के बारे में तय करने से पहले आने वाले कुछ और माह के आंकडाें को देखना चाहेंगे।मुखर्जी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आईआईपी की वृद्घि दर के आंकडे परेशान करने वाले हैं। हमें दीर्घावघि में आईआईपी की वृद्घि को देखना होगा, जिसके बाद हम रूख तय कर पाएंगे। नई श्रंृखला आधार वष्ाü 2004-05 के आधार पर अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की वृद्घि दर घटकर 6.3 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले वित्त वष्ाü के इसी माह में 13.1 प्रतिशत थी। यदि पुरानी श्रृंखला आधार वष्ाü 1993-94 के आधार पर देखा जाए, तो यह गिरावट और भी ज्यादा बैठती है। पुरानी श्रृंखला के आधार पर अप्रैल में वृद्घि दर 4.4 प्रतिशत ही बैठती है, जो पिछले वित्त वष्ाü के इसी माह में 16.6 प्रतिशत रही थी। विनिर्माण और खनन क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन की वृद्घि दर के आंकडे नीचे आए हैं।

0 comments:

Post a Comment

Welcome to your Advice & Suggestions

Scchai.com