Quality Notes

We have tried to get as much accurate information as possible.

Your Assistant For All Competitions

We try to get our notes from reliable books with high technical method. So that you can get reliable information.

You are always updated with the latest information

Always try to touch the heights of victory.

You are always updated with the latest information

Always try to touch the heights of victory.

You are always updated with the latest information

Always try to touch the heights of victory.

Monday

Download Patwar Exam Preparation App Free

प्रिय परीक्षार्थी / विद्यार्थी पटवारी परीक्षा की विषयवार तैयारी बिलकुल मुफ्त प्राप्त करने के लिए, बिना एक भी पैसा खर्च किये घर बैठ कर अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पॉइंट टू पॉइंट तैयारी करने के लिए पटवारीजी ऐप को तुरंत डाउनलोड करें। संक्षिप्त और सटीक नोट्स से मुफ्त में अपनी पटवारी परीक्षा की तैयारी करे।

https://www.appwebsite.online/2020/07/httpguruonlineservicescomrdadvocatesapp.html

Saturday

क्या तुम जानते हो?

क्या तुम जानते हो?
1. सर्दी के मौसम में हाथ-पैरों की त्वचा क्यों फटती है?
Answer -  सर्दी और गर्मी के मौसम में वातावरण में तापमान और नमी की मात्रा में जो बदलाव होता है उसका असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है।गर्मी में मनुष्य शरीर से पसीना निकलता है, जो त्वचा को नम बनाए रखता है लेकिन सर्दियों में ऐसा नहीं होता।तब वातावरण की खुष्क वायु हमारे शरीर की कोमल त्वचा यानी होंठ, चेहरे, हाथ और पैरों पर प्रतिकूल असर डालती हैयदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा कोमल रहे, तो अधिक गरम पानी के बजाए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सर्दी के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से त्वचा और ज्यादा रूखी हो सकती है। 

2.सूर्योदय और सूर्यास्त के समय क्यों बड़ा दिखता है सूर्य ?
 Answer- अक्सर हम यह देखते हैं कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय हमें सूर्य बड़ा दिखता है। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य बड़ा क्यों दिखता है? उस वक्त उसकी किरणें हल्की होती हैं। ऐसे में वह हमें पूर्ण रूप में दिखता है। लेकिन जब वह पूरी तरह उदित हो जाता है तो उसकी किरणों की रोशनी बहुत तेज हो जाती हैं। हमारी आंखें उसपर नहीं ठहरती हैं। तब हमें वह छोटा दिखता है क्योंकि हम उसके भीतरी भाग को ही देख पाते हैं।सूर्य हमारी पृथ्वी से 15 करोड़ किलोमीटर दूर है। यह मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम से बना है। इसकी बाहरी सतह की अपेक्षा अंदर की सतह ज्यादा गर्म होती है। सूक्ष्म तौर पर देखने पर यह हमें दो भागों में दिखाई देता है। जब सूर्य उदय होता है तब धीरे-धीरे इसकी किरणों पृथ्वी पर पहुंचती हैं।सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में आठ मिनट उन्नीस सेकेंड का समय लगता है। शाम के समय प्रकाश के हल्के और कमजोर होने से सूर्य हमें स्पष्ट और पूरा दिखाई देता है परंतु जब सूर्य दोपहर के समय ठीक पृथ्वी के ऊपर होता है,उस समय उसकी तेजस्वी किरणें पृथ्वी की ओर आती हैं। उन तेज किरणों के असर से हमें सूर्य का बाहरी हिस्सा न दिखकर सिर्फ अंदर का ही भाग नजर आता है। इस दौरान सूर्य को देखना आंखों के लिए हानिकारक होता है। इन अवधि में सूर्य के आकार में भी बदलाव दिखता है जो वायुमंडलीय दबाव की वजह से है। चूंकि ऊंचाई घटने पर परिवर्तन में ज्यादा फर्क दिखता है इसलिए ऊध्र्वतल छोटा हो जाता है जबकि क्षितिज तल बढ़ जाता है। इसलिए सूर्योदय और उसके अस्त होते समय आकार बड़ा नजर आता है।

3. आरबीआई के गवर्नर : कब-कब कौन रहा पद पर?
Answer- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के चीफ के रूप में रघुराम राजन ने पद संभाल लिया। डी सुब्बाराव के बाद रघुराम राजन इस बैंक के 23वें गवर्नर होंगे। 1935 में स्थापित इस प्रमुख बैंक में अबतक 22 गवर्नर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि राजन से पहले किस-किस ने और कब आरबीआई की कमान संभाली थी-

1. सर ऑस्बॉर्न - 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937

2. सर जेम्स बैर्ड टेलर - 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943

3. सर सीडी देशमुख - 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949

4. सर बेनेगल रामा राव - 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957

5. केजी अंबेगांवकर - 14 जनवरी 1957 से 28 जनवरी 1957

6. एचवीआर इंगर - 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962

7. पीसी भट्टाचार्य - 1 मार्च 1962 से 30 जून 1967

8. एलके झा - 1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970

9. बीएन अधारकर - 4 मई 1970 से 15 जून 1970

10. एस जगन्नाथन - 16 जून 1970 से 19 मई 1975

11. एनसी सेन गुप्ता - 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975

12. केआर पुरी - 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977

13. एम नरसिम्हा - 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977

14. डॉ. आईजी पटेल - 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982

15. डॉ. मनमोहन सिंह - 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985

16. ए घोष - 15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985

17. आनएन मलहौत्रा - 4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990

18. एस वेंकटरमन - 22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992

19. सी. रंगराजन - 22 दिसंबर 1992 से 21 नवंबर 1997

20. डॉ. बिमल जलान - 22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003

21. डॉ. वाई वी रेड्डी - 6 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2008

22. डी. सुब्बाराव - 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013

23. रघुराम राजन - 5 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016


4. जब परावर्तित होता है सूरज का प्रकाश, कैसे बनते हैं काले बादल ?
Answer- जब सूरज का प्रकाश किसी चीज पर पड़ता है तो कुछ प्रकाश तो परावर्तित हो जाता है और कुछ उस वस्तु द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। अगर कोई चीज ऐसी हो जो प्रकाश को पूरी तरह अवशोषित कर ले तो वह काली दिखाई देने लगती है, जबकि अनेक ठोस और चमकीली चीजें प्रकाश को परावर्तित (रिफ्लेक्ट) कर देती हैं। विज्ञान के अनुसार काला रंग वास्तव में कोई रंग नहीं है। बल्कि जो चीज सूर्य के प्रकाश को पूर्ण अवशोषित (ऑब्जर्व) कर ले वह काली दिखती है। बरसने वाले बादलों में पानी की असंख्य छोटी बूंदें होती हैं। ये बादल काफी घने होते हैं। ये बादल सूर्य के प्रकाश को पूर्णतः अवशोषित कर लेते हैं, इसलिए बादल हमें काले दिखाई देते हैं। काले बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा सा छा जाता है, क्योंकि सूर्य का प्रकाश इन बादलों द्वारा अवशोषित कर लेने से पृथ्वी तक नहीं आ पाता। प्रायः पट्टियों या टुकड़ों के रूप में चमकीले बादल हमें आसमान में दिखाई देते हैं। ये बर्फ के टुकड़े होते हैं। बर्फ के कण प्रकाश के लिए पारदर्शक होते हैं, इसलिए शीशे की तरह प्रकाश इनमें से आरपार हो जाता है और इस तरह ये बादल हमें चमकीले दिखते हैं। एक बात और, ये बर्फ वाले बादल धरती से बहुत ऊंचाई पर होते हैं जबकि बरसने वाले बादल धरती के बड़े नजदीक होते हैं। पहाड़ों में बादलों को नजदीक से देखा जा सकता है। पहाड़ों में बरसने वाले बादल खाइयों में उड़ते नजर आते हैं अर्थात हम पहाड़ पर होंगे तो बादल हमें अपने से नीचे भी नजर आएंगे, जिन्हें हम नजदीक आने पर छू भी सकते हैं।
5.
पहाड़े बनाने की विधि, कौन कहता है गणित कठिन है, चलों सीखें पहाड़े????
Answer- हमारे देश में गणित को हम हमेशा कठिन विषय मानते हैं पर यह बात गलत है। गणित से सरल कोई विषय नहीं है।गणित के ही शब्द में उसका अर्थ छुपा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि गणित में पहाड़े किस प्रकार लिखते हैं।छोटी क्लास के बच्चों को पहाड़े कठिन पड़ते हैं। पर उनको सरल बनाया जा सकता है।माना आपको 12 तक पहाड़े याद हैं। उसके बाद आपको 13 का पहाड़ा लिखना है तो आप 12 के पहाड़े के प्रत्येक अंक में 1 से 10 तक की गिनती जोड़ते जाओ तो आगे के पहाड़े बनते जाएंगे।  
जैसे -
12 13
24 26
36 39
48 52
60 65
72 78
84 91
96 104
108 117
120 130
Kishor Kumar

 

Thursday

Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2013


Rajasthan Patwari Recruitment 2013

 Patwari 2271 Vacancies

Name Of Post :- Rajasthan Patwar.

Number Of Post :- 2271/-

Exam Syllabus :-

    General Hindi  – 50 Question.
    Mathematics. – 50 Question
    General Knowledge. – 50 Question.

Rajasthan Patwari exam pattern 2013 is based on the objective type of multiple choices. Rajasthan Patwari new exam pattern 2013 has negative marking for the each wrong answer. Rajasthan Patwari 2013 exam pattern has total 150 questions for maximum 300 marks.

Syllabus 2013:

General Knowledge: Rajasthan Patwari exam 2013 new syllabus of General Knowledge examination will consist of questions from Indian Political System, Nationality, State Level Administrative, Geography of Rajasthan, Rajasthani Culture and Literature and History of Rajasthan.

General Hindi: Rajasthan Patwari syllabus 2013 of General Hindi will contain questions from Hindi Grammar.

Mathematics: Rajasthan Patwari exam 2013 new syllabus of Math exam will have questions from Average, Percentage, Interest, Field Book etc.

Rajasthan Patwari exam pattern 2013 and Rajasthan Patwari syllabus 2013 will cover questions from 12th standard. The examination will be conducted for the duration of total 3 hours.

Rajasthan Patwari new syllabus 2013 and Rajasthan Patwari new exam pattern 2013 can be downloaded from: http://www.bor.rajasthan.gov.in/PTWR210213.pdf



Selection Process / Pattern :

    Written Test (Objective Types )
    Total Number 300/-
    Duration Examination :- 3 Hour.
    Number Of Question :- 150
    Number Of Marks :- 300
    Negative Marking

Patwar Exam Date :- 24/05/2013.

Last Date Online Application form :- 18/04/2013.

Sunday

Rajasthan Police Constable Exam 2012-2013

Rajasthan Police Constable Exam 2012-2013

Rajasthan Police Constable General and Constable Driver Vacancy has declared by Rajasthan Government
Total Number of Posts 10000
Form Started Date 08-10-2012
Last Date of Online Apply 06-11-2012
Vacancy Detail Click Here
 Qualification 10th Class Pass

Jobs In Government & Private sectors

New India Insurance Company Limited Require Following Posts Candidate
Post of NIICL : Administrative Officer
Total Requirement : 379
Age limit : Up to 22 to 30 year old
Education Qualification : Download from
website of company www.newindia.co.in
Examination Date 22 May, 2011
Last Date for Applying : 28 March, 2011

Bharat Petrolium Corporation Limited
Require For the Post of : Senior Maneger and Uper Maneger
total requirement : 27
Last Date of Applying : 21 March, 2011
More Information Please Download
From the website of BPCL : www.bpclcareers.in

Dehli Development Authorities
Name of Post : Architect in more other categories
Numbers of Posts :
And Other details:
please Download
from the DDA's website: www.dda.org
Last date for Applying for the Posts : 19 April, 2011

India Tourism Development Corporation Limited
Name of the Post : Adviser & Project Directors in More other categories
last Date for Applying for the above posts : 31 March, 2011
fore more detail
Please download
from the ITDCL's website www.theashokgroup.org

Jabuaa-Dhar Regional Rural Bank
Name of post : Officers, clerk-cassior/ Office Assistant
Total Number of posts : 34
Application Fee : For General - 500 Rupees
                         : For SC & ST 100 Rupees
Age Limit : 18 Year to 28 Years
Education Qualification : 1.Metric Pass with Minimum 60% marks for the post
                                       of Clerk and for the post of Office Assistant.
                                      2. Degree of Graduation from recognition University is
                                          minimum qualification for the post of Officers.
Require Qualification :    1. Knowledge of  Language of  M.P.State
                                      2. Basic computer Knowledge
Last Date for Applying : 10 March, 2011
For more information
and for apply
please visit the website of Bank of  Baroda
www.bankofbaroda.com

Railway Police force and RPSF
Name of Post : Constable in Force
Total number of posts :11,952
Pay Scale :5200 - 2000 Rupees
Qualification : Matric or 10th Standered
Age limit : 18 - 25
Application Fee : Indian Postal Order of rupees 40 in favare of
                          Officer, Gourakhpur/ Kolkata/ Chainaie.
                          No Fee for OBC, SC & ST, and Minorities also Woman candidate.
Last Date for Applying : 28 March, 2011
For more detail and information
please visit or Download the Form
from the websit www.indianrail.gov.in

Saturday

Rajasthan Police Constable Exam 2012-2013

Rajasthan Police Constable General and Constable Driver Vacancy has declared by Rajasthan Government
Total Number of Posts 10000
Form Started Date 08-10-2012
Last Date of Online Apply 06-11-2012
Vacancy Detail Click Here
 Qualification 10th Class Pass

Sunday

Agriculture Supervisor-Investigator Result

Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University has declared Revised Result of Recruitment Test 2012 for Agriculture Supervisor/Investigator on 15th Sep. 2012
View Your Result

Monday

RTET 2012 Answer Key Of Level 1st and Level 2nd

TET Answer Key

The RTET exam date is on Sunday, Sep 09, 2012 and Rajasthan Teacher Eligibility Test conduct by Board of Secondary Education, Rajasthan. We know as short name BSER. BSER will hold for two levels on 09th Sept. 2012 (Sunday). Last time BSER didn’t give question papers to candidates, but this year, BSER will allow to give question paper and OMR sheet copy to all candidates so everyone can check their mark easily. The TET 2012 answer key may find online here.

Sr.No RTET 2012 Level 2 Answer Key SET Z 1 B 2 B 3 A 4 C 5 B 6 C 7 B 8 B 9 D 10 A 11 A 12 D 13 D 14 B 15 A 16 C 17 D 18 D 19 A 20 D 21 D 22 A 23 D 24 D 25 D 26 C 27 A 28 D 29 D 30 C 31 A 32 C 33 A 34 A 35 C 36 A 37 D 38 A 39 B 40 D 41 B 42 D 43 D 44 A 45 D 46 A 47 B 48 A 49 D 50 C 51 D 52 B 53 B 54 A 55 C 56 C 57 B 58 A 59 D 60 C 61 B 62 B 63 B 64 B 65 B 66 B 67 B 68 C 69 C 70 B 71 C 72* 73* 74* 75* 76* 77* 78* 79* 80* 81* 82* 83* 84* 85* 86* 87* 88* 89* 90* 91 A 92 A 93 B 94 C 95 D 96 A 97 C 98 A 99 C 100 A 101 A 102 C 103 B 104 A 105 D 106 B 107 B 108 D 109 B 110 B 111 B 112 D 113 A 114 D 115 B 116 A 117 C 118 D 119 B 120 B 121 B 122 A 123 C 124 B 125 D 126 B 127 A 128 B 129 B 130 B 131 D 132 C 133 C 134 B 135 A 136 C 137 D 138 B 139 A 140 B 141 C 142 A 143 B 144 B 145 B 146 A 147 A 148 B 149 D 150 D

*Means Coming Soon

R.A.S विज्ञान सामान्य ज्ञान- Part 2

<< पिछला R.A.S विज्ञान सामान्य ज्ञान- Part 1
26. चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि-
- पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

27. यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा-
- 12 घण्टे का

28. यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड-
- पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

29. उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए?
- स्प्रिंग घड़ी

30. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण-
- 2% घट जायेगा

31. दाब का मात्रक है?
- पास्कल
(किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं।" दाब का मात्रक एम. के. एस. पद्धति में न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है। जिस वस्तु का क्षेत्रफल जितना कम होता है, वह किसी सतह पर उतना ही अधिक दाब डालती है। )

32. खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए-
- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

33. झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप-
- बढ़ जाता है

34. केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है-
- 0° K

35. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
- ग्रीक

36. क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
- रेडियोएक्टिव धर्मिता

37. किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
- लाल

38. कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप-
- बढ़ जायेगा
(रेफ़्रीजरेटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। रेफ़्रीजरेटर का आविष्कार हैरीसन एवं ओटिस द्वारा किया गया था। रेफ़्रीजरेटर किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण है। )

39. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
- सात रंग
(बरसात के मौसम में जब पानी की बूँदे सूर्य पर पड़ती है तब सूर्य की किरणों का विक्षेपण ही इंद्रधनुष के सुंदर रंगों का कारण बनता है। आकाश में संध्या के समय पूर्व दिशा में तथा प्रात:काल पश्चिम दिशा में, वर्षा के पश्चात लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला, तथा बैंगनी रंगों का एक विशालकाय वृत्ताकार वक्र कभी-कभी दिखाई देता है। यह इंद्रधनुष कहलाता है। )

40. 'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है?
- 2 सेकेण्ड

41. 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है?
- बैंगलोर में
(बंगलोर विश्वविद्यालय (1916 में स्थापित मैसूर विश्वविद्यालय की एक शाखा) और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय 1964 में खोला गया था। शहर में कई सायंकालीन महाविद्यालय, सार्वजनिक पुस्तकालय और भारतीय विज्ञान संस्थान (1909), रमन शोध संस्थान (1943), राष्ट्रीय शोध प्रयोगशाला (1960) तथा राष्ट्रीय ऊर्जा शोध संस्थान का - एक विभाग (1960) है। )

42. पराध्वनिक विमानों की चाल होती है-
- ध्वनि की चाल से अधिक

43. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है-
- 36,000 किलोमीटर

44. किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है-
- मिट्टी का तेल

45. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
- हिप्पोक्रेटस

46. कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?
- इंजन को ठण्डा रखना

47. मनुष्य के शरीर के ताप होता है-
- 37° C

48. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को-
- निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं

49. किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस-
- उत्तल है

50. यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस-
- अवतल है

Sunday

R.A.S विज्ञान सामान्य ज्ञान- Part 1

1. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
- हिरण
2. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
- संयुक्त राज्य अमरीका
(संयुक्त राज्य अमरीका उत्तर अमेरिकी महाद्वीप में स्थित एक देश है। इसकी राजधानी वाशिंगटन है। संयुक्त राज्य अमरीका उत्तर अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित एक संघीय गणतंत्र है। संयुक्त राज्य अमरीका 50 राज्यों और एक संघीय ज़िले से बना है। इसके अतिरिक्त इसके अन्य भी बहुत से अधीनस्थ क्षेत्र हैं जो ओशिनिया और अन्य स्थानों पर भी फैले हैं। यह एक राष्ट्रीय गणतंत्र है। )

3. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
- विद्युत
(अभ्रक एक तापरोधक एवं विद्युत का कुचालक पदार्थ है। इस विशेषता के कारण इसका प्रयोग विद्युत उपकरणों में पृथक्कारी के रूप में होता है। अभ्रक के उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है। )

4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
- क्रोम्पटन ने

5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है

6. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
- बढ़ता है
(क्वथनांक - रसायन विज्ञान में दाब के किसी दिए हुए नियत मान के लिए वह नियत ताप जिस पर कोई द्रव उबलकर द्रव अवस्था से वाष्प की अवस्था में परिणत हो जाय तो वह नियत ताप द्रव का क्वथनांक कहलाता है।
दाब - किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं।" दाब का मात्रक एम. के. एस. पद्धति में न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है। जिस वस्तु का क्षेत्रफल जितना कम होता है, वह किसी सतह पर उतना ही अधिक दाब डालती है। )

7. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का
- तीसरा नियम है
(गति विषयक तृतीय नियम को क्रिया–प्रतिक्रिया का नियम भी कहते हैं। "जब कोई पिण्ड दूसरे पिण्ड पर बल लगाता है तो ऐसी स्थिति में दूसरा पिण्ड भी पहले पिण्ड पर उतना ही बल विपरीत दिशा में लगाता है। अर्थात् प्रत्येक क्रिया की उसके बराबर तथा विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसे न्यूटन के गति का तृतीय नियम कहते हैं।" उदाहरण- माना कि दो पिण्ड A व B हैं, जो एक–दूसरे पर बल आरोपित कर रहे हैं। )

8. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
- गंधक
( गंधक (सल्फर) शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द शुल्वारि से हुई है, जिसका अर्थ होता है - ताँबे का शत्रु। इसका संकेत 'S', परमाणु संख्या 16 तथा परमाणु भार 32.1 होता है। )

9. उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

10. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
- हेनरी बेकरल ने

11. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?
- पाँच

12. पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?
- एक अवतल लेंस
( जब लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है, जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक से अधिक है। ऐसी स्थिति में फ़ोकस दूरी बढ़ जाती है, जिससे उसकी क्षमता घट जाती है। इसके साथ-साथ लेंस की प्रकृति भी बदल जाती है। अर्थात उत्तल लेंस अवतल की भाँति और अवतल लेंस, उत्तल लेंस की भाँति व्यवहार करने लगता है। इसी प्रकार से पानी के अन्दर का हवा का बुलबुला उत्तल लेंस के समान दिखाई देता है, परन्तु व्यवहार अवतल लेंस के समान करता है।)

13. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?
- विशिष्ट गुरुत्व
14. यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?
- 8 मीटर/सेकेण्ड

15. कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है?
- उत्तल दर्पण

16. ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं?
- उपधातु
(जिन पदार्थों में धातुओं व अधातुओं दोनों के गुण पाये जाते हैं, उपधातु कहलाते हैं। जैसे आर्सेनिक, ऐण्टीमनी आदि।)

17. वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?
- थियोफ्रेस्टस

18. निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?
- इस्पात में

19. एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग-
- बढ़ जायेगा

20. चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर-
- सुनाई नहीं देगी

21. चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है-
- पलायन वेग

22. यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल-
- 2% बढ़ जायेगा

23. एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल-
- अपरिवर्तित रहेगा

24. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है-
- अनुनाद के कारण

25. 'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं?
- जल के प्रवाह की दर

और अधिक के लिये जाये>>

Scchai.com